हापुड़वासी भी ट्रेन से सीधे जा सकेगें अयोध्या,आस्था स्पेशल ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर रुकेगी
हापुड़वासी भी ट्रेन से सीधे जा सकेगें अयोध्या,आस्था स्पेशल ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर रुकेगी
हापुड़
हापुड़। अयोध्या में भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचने का क्रम शुरु हो गया है। इसे देखते हुए रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरु किया है। रविवार को जैसलमेर से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को सद्भावना – एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होती है। राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए रेलवे ने देशभर में आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु किया है।
जैसलमेर से चलकर अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन शाम 5.08 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहरने के बाद 5.10 में अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगा। रविवार को ट्रेन स्टेशन पहुंची, जिसमें करीब 15 यात्री सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। प्रत्येक रविवार को ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिया गया है।