जल जीवन मिशन की राष्ट्रीय रैकिंग में हापुड़ ने देश में प्राप्त किया पहला स्थान,डीएम ने दी बंधाई
जल जीवन मिशन की राष्ट्रीय रैकिंग में हापुड़ ने देश में प्राप्त किया पहला स्थान,डीएम ने दी बंधाई
हापुड़
हापुड़। हर घर नल से पेयजल पहुंचाने के लिए चालू की गई जल जीवन मिशन की राष्ट्रीय रैकिंग में हापुड़ ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जारी रेकिंग में हापुड़ ने 201 जिलों को पछाड़कर पहला स्थान पाया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी है।
केंद्र सरकार ने हर घर को नल से पेयजल की सुविधा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जल जीवन मिशन की शुरूआत की थी। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के अंतर्गत किए गए सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें देशभर में पेयजल के अंदर चयनित 202 जिलों की सूची में हापुड़ ने पहली रैंक हासिल की है। जल जीवन सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत निधर्धारित मानकों में एक अक्तूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक 100 में से 92.05 अंक हासिल कर देश में पहला स्थान पाया है। केंद्र सरकार का प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को दिया गया।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि निगरानी का परिणाम है कि जल जीवन मिशन की टीम ने योजना के अंतर्गत चयनित गांवों में सराहनीय कार्य कर मिसाल कायम की है।