GST की छापेमारी व धीरखेड़ा की समस्यायों को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिलें उघमी, दिया ज्ञापन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ में आज दिन जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के यहां की जा रही छापेमारी से क्षुब्ध व धीरखेड़ा की समस्यायों को लेकर आईआईए अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता के साथ उघमियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर समस्यायों के समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा
भाजपा कार्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से आज भाजपा नेता विनोद गुप्ता के साथ आई आई ए चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर व्यापारी और उद्यमियो पर लगातार हो रहे जीएसटी के छापे के बारे में बताया और इससे उद्यमी को होने वाली समस्या से भी अवगत कराया।
उघमी राजेंद्र गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री को हापुड़ और धीरखेड़ा के उद्यमियो की समस्या की जानकरी देते हुए समाधान की मांग की और ज्ञापन दिया।
6 Comments