GST के छापेमारी से परेशान कारोबारियों ने करवाया150 जीएसटी फर्मों का पुनः रजिस्ट्रेशन

हापुड़। केंद्रीय व राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) टीम द्वारा चलाए गए सर्वे अभियान की कार्रवाई के डर से 150 जीएसटी फर्मों दोबारा पंजीकरण कराया है। अभियान में भौतिक सत्यापन के दौरान फर्म पर दर्ज पते पर फर्म नहीं मिलने पर आठ फर्मों पर कार्रवाई की गई थी।

एक जुलाई 2017 को जीएसटी लागू हुआ था। उस समय कारोबारियों ने जीएसटी नंबर लिए और अधिकारियों ने बिना भौतिक सत्यापन के जीएसटी में पंजीयन कर दिया। जिस

कारण बोगस फर्मों की संख्या बढ़ और ये फर्मे सरकार को चूना लगा रही थी। सरकार ने ऐसी जीएसटी फर्मों पर अंकुश लगाने के लिए 16 मई से 15 जुलाई तक ऑल इंडिया ड्राइव अगेंस्ट फेक रजिस्ट्रेशन अभियान चलाकर फर्मों की जांच की।

इस संबंध में राज्य कर विभाग के जिला प्रभारी / उपायुक्त लालचंद्र ने बताया कि जीएसटी पंजीकरण में दर्ज कराए पते पर ही फर्म का संचालन किया जा सकता है। अभियान के दौरान व्यापार स्थल बदलने वाली 150 जीएसटी फर्मों ने संशोधन कराया है।

Exit mobile version