GST की छापेमारी के कारण व्यापारी वर्ग में भयंकर दहशत का माहौल-अमित शर्मा टोनी

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा उर्फ टोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले काफी दिन से GST की छापेमारी के कारण व्यापारी वर्ग में भयंकर दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है जबकि व्यापारी राजस्व देकर देश व प्रदेश का निमार्ण कर रहा है।

जिलाध्यक्ष यहां रेलवे रोड स्थित आर.के.प्लाजा में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी के अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी का विरोध करते हुए अपनी समस्याओं को रखा।उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी किसी भी कीमत पर सहन नही के जायेगी। प्रदेश सरकार को चाइए की वह सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को एक वार्ता पर बुला कर इस समस्या का सम्मान जनक हल खोजे।

प्रेस वार्ता में पंडित नानक चंद शर्मा, मोहित जैन , मनीष अग्रवाल (रवींद्र वाले), वीरेंद्र गर्ग उर्फ पिल्लू सर्राफ, प्रणव वर्मा, राजीव LIC वाले, राहुल शर्मा, चंद्रप्रकाश ठठेरे, संतोष पेंट वाले, अजीत शर्मा, सत्तो वर्मा, मयंक दादरी वाले, सुनील गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Exit mobile version