किराना व्यापारी से ओयो होटल व आनलाइन पेमेंट के नाम पर की लाखों की ठगी
किराना व्यापारी से ओयो होटल व आनलाइन पेमेंट के नाम पर की लाखों की ठगी
हापुड़
हापुड़। साइबर ठगों ने एक किराना व्यापारी से ओयो होटल में सामान मंगाकर दो लाख रुपए की आनलाइन पेमेंट भेजनें के नाम पर ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बाबूगढ़ निवासी पुनीत कुमार सिंघल ने बताया कि वह बाबूगढ छावनी में ही किराने की दुकान करता है। ग्राहकों से पेमेंट प्राप्त करने के लिये अपने मोबाइल नम्बर पर एक आनलाइन पेमेंट की एप्लीकेशन का अकाउंट ले रखा है । उसका क्यूआर कोड का फोटो भी दुकान पर लगा रखा है । जिसे स्कैन करके ग्राहक उसे भुगतान करते हैं।
10 सितंबर को चार व्यक्ति एक साथ उसकी दुकान पर आये और उन्होंने बताया कि उनका नया बाईपास मेरठ रोड निकट टियाला किठौर रोड में एक ओयो होटल है । जिसके लिये उन्हें सामान की आवश्यकता होती है। वे लोग उसकी दुकान से तीसरे या चौथे दिन सामान लेकर जाया करेंगे । इसके लिए उन्होंने अपना आधार कार्ड की छायाप्रति व एक विसिटिंग कार्ड भी दिया। जिसके बाद वे कई बार सामान ले गए लेकिन हर बार उसके एकाउंट में भुगतान नहीं आता तो आरोपी उससे उसका मोबाइल फोन ले लेते और थोड़ी देर बाद उसके खाते में भुगतान मिल जाता था।इसी तरह से आरोपी उससे कई बार में 1 लाख 90 हजार रुपये का सामान लेकर भुगतान लेकर चले गए। जब उसने एक दिन किसी का भुगतान करने के लिए अपने एकाउंट का स्टेटमेंट चेक किया तो उसे पता चला कि जितना भी भुगतान आरोपियो द्वारा किया गया था वह रिफंड करा लिया गया था। इस तरह से आरोपियों ने उसके साथ ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।