स्वर्णकार समाज की सद्भावना यात्रा पहुंची हापुड़,हुआस्वागत, स्वर्णकार व्यवसाइयों की सुरक्षा के लिए दिए जाएं शस्त्र लाइसेंस – प्रदेशाध्यक्ष मुकुल वर्मा

स्वर्णकार समाज की सद्भावना यात्रा पहुंची हापुड़,हुआस्वागत, स्वर्णकार व्यवसाइयों की सुरक्षा के लिए दिए जाएं शस्त्र लाइसेंस – प्रदेशाध्यक्ष मुकुल वर्मा

हापुड़

हापुड़। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की सद्भावना यात्रा हापुड़ के सर्राफा बाजार पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने यात्रा में शामिल एसो. के प्रदेशाध्यक्ष मुकुल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मुकुल वर्मा ने स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजेश वर्मा लल्लू के आवास पर मीडिया से बातचीत में बताया कि यह यात्रा 12 जनपदों से होते हुए यहां पहुंची है। 24 दिसंबर को प्रादेशिक प्रवास एवं स्वर्णकार सद्भावना यात्रा का आगरा से शुभारंभ हुआ है। विभिन्न जिलों से होते हुए इस यात्रा का समापन आगरा में होगा। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की सक्रिय राजनीति में सहभागिता हो। स्वर्णकार व्यवसाइयों की सुरक्षा के लिए उन्हें शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिलाए जाने की मांग की जा रही है। धारा 411-412 में निर्दोंष लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, निर्दाेष लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए। शिक्षा अभियान चलाकर सभी बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा यथा संभव उनकी मदद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि समय समय पर स्वास्थ्य सहायता शिविर का आयोजन करना, समाज के स्वाभिमान को जगाने के लिए समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना, अपने पूर्वज महाराजा अम्बरीश/ महाराजा अजमीढ़, संत शिरोमणि नरहरी की प्रत्येक वर्ष जयंती समारोह का आयोजन करना, प्रत्येक जनपद में एख स्वर्णकार भवन का निर्माण करना अथवा देखरेख करना, महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास करना, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास, नेशनल जैम ज्वेलरी काउंसलिंग ऑफ इंडिया में स्वर्णकार कला बोर्ड में समाज के सदस्यों का नामांकन कराना, कारीगर एवं बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का साधन उपलब्ध कराने के लिए एक टीम का गठन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि सामाजिक समस्याओं को सामूहिक रूप से बैठाकर सुलझाने को प्राथमिकता देना, जीएसटी से संबंधित दिक्कतों का समाधान कराने और बीआईएस में रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक वर्मा, राकेश वर्मा, नरेश वर्मा, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, मोहन वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, रामा वर्मा, दीपक वर्मा, पंकज वर्मा, नितिन वर्मा आदि मौजूद थे।

 


Exit mobile version