खुशखबरी : जनपद के राशन कार्ड धारक को शामिल किया आयुष्मान योजना में ,घर बैठे ही निकल सकेगें गोल्डन कार्ड,पांच लाख तक का हो सकेगें नि:शुल्क इलाज

खुशखबरी : जनपद के राशन कार्ड धारक को शामिल किया आयुष्मान योजना में ,घर बैठे ही निकल सकेगें गोल्डन कार्ड,पांच लाख तक का हो सकेगें नि:शुल्क इलाज

हापुड़। जिले में ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड पर छह या उससे अधिक सदस्य जुड़े हैं उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया है। ऐसे 42 हजार परिवारों के 2.88 लाख लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है। इस योजना से लोगों को पांच लाख तक का निशुल्क उपचार मिलेगा। एप के जरिए घर बैठे गोल्डन कार्ड निकाल सकेंगे। पैनल में जिले के 17 प्राइवेट अस्पताल जोड़े गए हैं।

थी। 2011 की जनगणना वाली सूची के अनुसार ही 2.58 लाख पात्रों को योजना में शामिल किया गया था। पात्रता का कोई मानक नहीं था। ऐसे में हजारों गरीब परिवार आयुष्मान से वंचित रह गए। अब राशन कार्ड को पात्रता का सूचकांक मानकर योजना का विस्तार किया गया है।

जिले के ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य जुड़े हैं। उन्हें योजना में शामिल कर लिया गया है। साइट और एप के जरिए ऐसे पात्र अपने घर बैठे ही गोल्डन कार्ड निकाल सकते हैं। जिनके जरिए आसानी से गरीब पात्र पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार पा सकेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाने के लिए आभा आईडी बनाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। सभी शिक्षण संस्थानों को पांच साल से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं की आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए गए। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि आयुष्मान योजना में 2.88 लाख राशन कार्ड धारक शामिल किए गए हैं। पात्रता की श्रेणी में ऐसे परिवार हैं, जिनके राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य हैं। एप के जरिए मोबाइल से घर बैठे ही कार्ड बनाए जा सकते हैं।

Exit mobile version