प्रेमी की मौत के 12 घंटे के बाद प्रेमिका की मौत
प्रेमी की मौत के 12 घंटे के बाद प्रेमिका की मौत दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी किशोर की मौत मृतक की काल डिटेल के आधार पर किशोरी के घर पहुंची थी पुलिस दोनों के आत्महत्या किए जाने की बात कर रही है पुलिस हापुड़।
हापुड़।
सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोर की मौत में नया मोड़ आ गया है। किशोर के फोन की काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान पुलिस संंबंधित फोन नंबर के आधार पर उसके मालिक के पास पहुंची तो जानकारी हुई कि वह नंबर एक किशोरी का है और उसकी ट्रेन की चपेट में अाने से मौत हो गई। किशोरी के स्वजन की बात सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने पहले किशोर अाैर फिर किशोरी की मौत के बाद मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना है।
बता दे कि चार दिन पूर्व क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किए किशोर का शव गांव के निकट रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त हाेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन मृतक के स्वजन उसको हत्या मानकर मृतक के फोन की काल डिटेल निकाल कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने फोन की सीडीआर निकाल कर जांच की तो एक नंबर संदिग्ध पाया गया, जिस नंबर पर मृतक ने मौत होने से पहले कई बार काफी देर तक वार्ता की थी। इसके अलावा भी पूर्व में वह काफी देर-देर तक वार्ता करता था। उस नंबर की पुलिस ने जांच की तो नंबर पड़ोसी गांव के रहने वाली एक किशाेरी का पाया गया। पुलिस नंबर के आधार पर उस गांव में पहुंची ताे जानकारी मिली की संबंधित फोन को चलाने वाली किशोरी की सुबह करीब 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यानि किशोर की मौत के करीब 12 घंटे के बाद ही किशोरी की मौत होने की जानकारी से पुलिस भी दंग रह गई। वहां पर पुलिस बिना कुछ कहे वापस आ गई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लगा रहा है। क्योंकि किशोर की मौत के 12 घंटे के बाद ही उस किशोरी की मौत हो गई है। जबकि मृतक उस किशोरी से कई कई बार वार्ता करता था।
5 Comments