BreakingHapurNewsUttar Pradesh
गौशाला में कूलर पंखे लगवाएं
गौशाला में कूलर पंखे लगवाएं
पिलखुवा, संवाददाता। बुधवार को पालिका चेयरमैन विभू बंसल ने नगर पालिका की गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौवंशों को गर्मी में व्यवस्था नहीं होने पर कूलर, पंखे एवं इलेक्ट्रिक फीटिंग कराई गई। गौवंशों के लिए चारे की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर टीएस गजेन्द्र सिंह, अकाउंटेंट नवजीव सक्सेना प्रवीण मित्तल, सचिन पुंडीर, सभासद नरेश भारती आदि मौजूद रहे।
8 Comments