G-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपे जाने पर भाजपा महिला कार्यकत्ताओं ने मनाई खुशियां,दुनिया में भारत का परचम लहराऐगें पीएम मोदी-राखी शर्मा
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
G-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपे जाने पर भाजपा महिला मोर्चा दक्षिण की महिला कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष राखी शर्मा के नेतृत्व में जश्न मनाया। इस दौरान महिला कार्यकत्ताओं में खुशी और उत्साह देखने को मिला।
भाजपा महिला मोर्चा दक्षिण की अध्यक्ष राखी शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में G-20 ‘भारत को अध्यक्षता करने का मौका मिला है, ऐसे में वो दिन दूर नहीं है जब दुनिया में भारत का परचम लहराएगा।
इस मौकें पर मंडल अध्यक्ष राखी शर्मा , दुर्गेश तोमर, सारिका सोमानी, सुमन त्यागी ,रेनू त्यागी, हिमानी आदि महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।
बता दें कि अध्यक्षता सौंपे जाने पर पीएम मोदी ने कहा था, “भारत और बाली के संबंध बहुत पुराने हैं। भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नज़र से देख रहा है। मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की G-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा।”
10 Comments