जनपद में 20 दिसंबर तक मिलेगा निःशुल्क गेहूं व चावल

जनपद में 20 दिसंबर तक मिलेगा निःशुल्क गेहूं व चावल

हापुड़

हापुड़। जनपद में 8 हजार 810 अत्योदय कार्ड धारकों को 5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 14 किलो गेंहू व 21 किलो चावल प्रति कार्ड दिया जाएगा। जबकि 2 लाख 10 हजार पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति कार्ड यूनिटों पर 3 किलो चावल व दो किलो प्रति यूनिट गेंहू दिया जाएगा। राशन वितरण कराने के लिए जिले की राशन दुकानों पर अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज 5 दिसंबर से अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेंहू एवं 21 किलो चावल प्रति कार्ड माह अक्तूबर व नवंबर और दिसंबर त्रैमास के सापेक्ष 3 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड 18 रूपए प्रति किलो की दर से वितरित किया
जाएगा। जबकि पात्र ग्रहस्थी कार्डधारको की समस्त यूनिटो पर एवं 3 किलो चावल व 2 किलोग्राम गेंहू प्रति यूनिट निशुल्क वितरित किया जायेगा।

बताया कि यूनिटों पर सभी कार्डाधारकों को वितरण 5 दिसंबर से 20 जनवरी तक राशन दुकानों पर वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वितरण की आखिरी तिथि पर आधार प्रमाणिक के माध्यम से खाद्यान्न वस्तुओं को प्राप्त न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण संपन्न किया जायेगा।

Exit mobile version