हापुड़ में मुफ्त मिलेगा राशन 14 किलो गेहूं और 20 किलो चावल मिलेगा मुफ्त 

हापुड़ में मुफ्त मिलेगा राशन 14 किलो गेहूं और 20 किलो चावल मिलेगा मुफ्त

 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को दिया जा रहा मुफ्त राशन 22 जून तक वितरित किया जाएगा। इस दौरान पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं एवं 20 किलो चावल के अलावा 3 महीने की चीनी भी दी जाएगी।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अंत्योदय कार्ड धारकों को फिलहाल 14 किलो गेहूं एवं 20 किलो चावल तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धार को को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं एवं 3 किलो चावल लाभार्थियों को मुफ्त दिया जा रहा है। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को अप्रैल मई और जून 3 महीने की 3 किलो चीनी भी दी जाएगी।

बदायूं, बुलंदशहर एवं कानपुर नगर में अंत्योदय कार्ड पर 14 किलो गेहूं, 20 किलो चावल के अलावा 1 किलो बाजरा तथा पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं 2 किलो चावल एवं 1 किलो बाजरा मुफ्त दिया जा रहा है। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राशन के मुफ्त वितरण में पॉसिबिलिटी ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने यहां उपलब्ध स्टॉक स्टॉक रहने की सीमा तक पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी के संबंध में पोटेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। लाभार्थी को अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त करनी पड़ेगी।

Exit mobile version