9 फरवरी शुक्रवार को आयोजित होगा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर
9 फरवरी शुक्रवार को आयोजित होगा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर
हापुड़
हापुड़ । भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में 9 फरवरी शुक्रवार को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन हापुड़ के स्वर्गाश्रम रोड स्थित पी0 एस0 गार्डन में किया गया है तथा सर्वपितृ दोष निवारण पंचकुण्डीय यज्ञ भी होगा जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है
महासभा अध्यक्ष ज्योतिषी पंडित के0 सी0 पाण्डेय (काशी वाले ) ने कहा कि महासभा के प्रथम वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषी, धर्माचार्य, प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी शामिल होंगे तथा समाज के विशिष्ट प्रबुद्धजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे अलग अलग स्थानों से आये हुए प्रसिद्ध ज्योतिषीगण जनता को निःशुल्क ज्योतिषीय परामर्श देंगें व कर्मकांडी ब्राह्मण मौनी अमावस्या महत्पूर्ण दिन होने से मंत्रजप के साथ वेदमंत्रो से पितृ दोष निवारण के लिए यज्ञ कराएँगे इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम,विद्वानों द्वारा धर्म व संस्कृति में व्याप्त कुरीतियों व गलत धारणाओं से बनी परम्परा को सही करने पर विचार व शास्त्रोंचित निराकरण के बारे में भी मंथन होगा तथा ज्योतिष-कर्मकांड व समाजसेवा में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक डॉ0 करुण शर्मा व पंडित महेश शर्मा ने बताया कि समस्त कार्यक्रम को चार भागों में सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक के समय में रखा गया है जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क ज्योतिष परामर्श, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सर्व पितृदोष निवारण यज्ञ, 3 बजे से 5.30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार, मंथन व सम्मान 5.30 से भोजन प्रसाद रहेगा, महासभा संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा, पंडित अखिलेश गुरूजी जी व अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में महासभा विशिष्ट सदस्य हर्ष शर्मा एडवोकेट, डॉ0 अनिल वाजपेयी कवि, उपाध्यक्ष आदित्य भारद्वाज व पंडित ब्रजेश कौशिक,महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय,मंत्री गौरव कौशिक, पंडित प्रशांत वशिष्ठ, पंडित जगदम्बा शर्मा, एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, पंकज जी,अमित शर्मा टोनी आदि व्यवस्था सहयोग करेंगे महासभा परामर्श बोर्ड सदस्य पंडित संतोष तिवारी ने बताया कि हापुड़ में ये ज्योतिष व कर्मकांड से सम्बंधित पहला कार्यक्रम है इससे पहले इस तरह का कोई आयोजन नहीं हुआ इससे जनता को ज्योतिषीय व धार्मिक लाभ होगा पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, आचार्य देवी प्रसाद तिवारी, पुरुषोत्तम दाहाल, पंडित कमलेश गिल्डियाल, पंडित सर्वेश तिवारी चित्रा कौशिक,डॉ0 आर0 के0 शर्मा आदि भी शामिल रहेंगे