fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

एचपीडीए की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पास:डा.नितिन

एचपीडीए की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पास:डा.नितिन

हापुड़

गुरुवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में हापुड़ पिलखुवा विकास
प्राधिकरण की अध्यक्ष,कमिनश्नर मेरठ मंडल की अध्यक्षता में आयोजित 69वीं
बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्तावों को हरी झंडी मिली गयी। जबकि
पांचवें प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने पर पुन:परीक्षण हेतु स्थगित कर
दिया।
मेरठ मंडल आयुक्त,हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की
अध्यक्ष सेल्वा कुमारी जे अध्यक्षता में आयोजित एचपीडीए की बोर्ड बैठक
में भारत सरकार की अमृत योजना के तहत जीआईएस बेस्ड़ हापुड़
महायोजना-2031,प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना के तलपट मानचित्र
में कम्यूनिटी फैसेलिटी हेतु नियोजित भूखंड क्षेत्रफल 17409 वर्ग मीटर पर
प्राधिकरण द्वारा कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराने के साथ-साथ उक्त
डिजाइन के लिए दक्ष आर्किटेक्ट फर्माें से प्रस्ताव प्राप्त किये जाने
हेतु आरएफपी आमंत्रित करने,यूपी इनर्जी कन्र्जेवेशन बिल्डिंग कोड की
अधिसूचना को प्राधिकरण द्वारा भवन संहिता में अंगीकृत करने व भवन निर्माण
एवं विकास उपविधि 2008 में संशोधन सम्बंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास
कर लिया। जबकि 5वें प्रस्ताव आनंद विहार आवासीय योजना में निर्मित
सामुदायिक केन्द्र को किराये पर संचालित करने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं
बनने पर प्रस्ताव को पुन:परीक्षण हेतु स्थगित कर दिया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़,डीएम प्रेरणा शर्मा,अपर निदेशक
कोषागार एवं पेंशन अतुल कुमार सिंह,सचिव प्रदीप कुमार सिंह,बोर्ड सदस्य
महेश अग्रवाल,मुनेश त्यागी,नगर पालिका परिषद पिलखुवा अध्यक्ष विभू
बंसल,वित्त नियंत्रक अशोक कुमार वाजपेयी,नगर नियोजक राजीव रतन शाह आदि
अधिकारीगण मौजूद रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page