एक व्यक्ति को कारोबार के लिए लोन दिलाने के नाम पर चार लोगों ने 3.67 लाख रुपये हड़प लिए

लोन दिलाने के नाम पर 3.67 लाख हड़पे

 

सिंभावली। गांव मुरादपुर निवासी एक व्यक्ति को कारोबार के लिए लोन दिलाने के नाम पर चार लोगों ने 3.67 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मुरादपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव हाजीपुर निवासी नरेश और एक अन्य व्यक्ति से उससे काफी पुरानी जान पहचान है। करीब दो साल पहले उसे अपने कारोबार के लिए पैसों की आवश्यकता थी। नरेश ने बताया कि उसके रिश्तेदार राजकुमार उर्फ राजा और गौरव निवासी गांव उमराला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलंदशहर बिजनेस लोन दिलाने का काम करते हैं। आरोपी की बातों में आकर वह राजकुमार से मिला। जिसने 26 लाख रुपये लोन दिलाने की बात कही और चार लाख रुपये का खर्चा बताया। काम के लिए पैसों की सख्त जरूरत होने के चलते वह आरोपियों के झांसे में आ गया। जिसके बाद संजू उसके घर पहुंचा, जिसने दस्तावेज तैयार कराने के लिए 40 हजार रुपये लिए। पीड़ित का कहना है कि कई बार में आरोपियों ने उससे 3 लाख 67 हजार रुपये ले लिए। लेकिन आज तक भी लोन नहीं दिलाया है। जिसके बाद उसने आरोपियों ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजकुमार, गौरव, नरेश और संजू के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version