रालोद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने गन्ना भुगतान, फसलों की एमएसपी व किसान आयोग के गठन का उठाया मुद्दा
रालोद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने गन्ना भुगतान, फसलों की एमएसपी व किसान आयोग के गठन का उठाया मुद्दा
हापुड़, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को कृषि से उत्पादित गुड़, चावल आदि चीजें उपहार स्वरूप दी है। लेकिन इनका उत्पादन करने वाले किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कृषि आयोग का गठन आजतक नहीं किया गया है। वह शनिवार को तहसील चौपला स्थित कार्यालय पर बोल रहे थे।
शिवकुमार त्यागी ने कहा कि सरकार ने कई आयोग का गठन किया है। लेकिन किसानों के लिए कृषि आयोग का गठन मांग के बाद भी नहीं किया जा रहा है। भाजपा सरकार में किसानों की अनदेखी की जा रही है। जबकि भारत कृषि प्रधान देश है। उन्होंने कहा कि हापुड़ जनपद तीन तहसीलों का जिला है। यहां दो शुगर मिल पर गन्ना किसानों का गन्ना डाला जाता है, लेकिन अभी तक मिल द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया गया है।
जिस कारण किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। बच्चों की शिक्षा, शादी-ब्याह, इलाज आदि के लिए किसानों को उधार लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। जिले में सरसों एमएसपी से एक हजार रुपये कम रेट तक बिक रही है। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। रालोद लंबे समय से किसान आयोग के गठन की मांग उठा रहा है। लेकिन सरकार अपने निजी स्वार्थ के चलते कृषि आयोग का गठन नहीं करना चाहती। इसका दुष्परिणाम यह है कि किसानों को उनकी फसलों का न तो मुनासिब दाम मिल रहा है और न ही उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण हो रहा है। रालोद इस मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन भी शुरू करेगा। इस मौके पर नितिन बाना, डा.जितेंद्र मलिक, कुलदीप राठी, जेपी तोमर आदि मौजूद रहे।
8 Comments