पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि का हापुड़ में हुआ सम्मान ,17 नवंबर को लखनऊ में होगा धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव – जुगुल किशोर

पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि का हापुड़ में हुआ सम्मान ,17 नवंबर को लखनऊ में होगा धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव – जुगुल किशोर

हापुड़ । हापुड़ नगर पालिका प्रांगण में पूर्व मंत्री एडवोकेट जुगल किशोर वाल्मीकि का आगमन पर स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के ज़िला संयोजक ललित बावा वाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों द्वारा पूर्व मंत्री का ज़ोरदार स्वागत किया गया।

पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आवाहन किया कि आगामी 17 नवंबर को सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन और विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें जनपद हापुड़ से भारी संख्या में सफ़ाई कर्मचारियों को लखनऊ पहुँच कर सफ़ाई कर्मचारी एकता का परिचय देते हुए सरकार से अपनी माँगो को पूरा कराना है।
उतर प्रदेश राज्य सफ़ाई कर्मचारी संघ के ज़िलाध्यक्ष जितेंद्र वाल्मीकि ने कहा पूर्व मंत्री जी के आवाहन पर हापुड़ से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में कर्मचारियों को लखनऊ ले जाकर अपनी माँगो को रखा जायेगा।

स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के ज़िलाध्यक्ष अनिल पंवार ने कहा कि हापुड़ ज़िले से हमेशा से सफ़ाई कर्मचारियों ने कर्मचारियों के हितों की रक्षा के हमेशा से सहयोग किया है और आगामी घरना कार्यक्रम में मज़बूती के साथ सब कर्मचारी यूनियन मिलकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।

कार्यक्रम में सूरज लोहट,जितेंद्र पारचा,राजीव चौधरी,बल्लू भगत जी,कुलदीप पारचा,मोनू कांत,विजय चड्ढा,कुनाल वाल्मीकि,शगुन वाल्मीकि,संजय जैनवाल,भारत चौहान,रोबिन जैनवाल,संदीप,रोहित आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version