fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

Flipkart और Adani ग्रुप के बीच बड़ा करार, 2500 लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी लॉजिस्टिक्स और डेटा सेंटर क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अडाणी ग्रुप (Adani Group) के साथ हाथ मिला लिया है. इससे करीब 2,500 लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिल सकेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘इस दोतरफा साझेदारी के तहत फ्लिपकार्ट अडाणी पोर्ट्स लिमिटेड एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड की पूर्ण सब्सिडियरी सहायक कंपनी अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि सप्लाई चेन के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके और ग्राहकों को तेजी से सेवाएं मुहैया कराई जा सकें.

बनाया जाएगा 5.34 लाख स्क्वायर फीट का सेंटर

इसके अलावा फ्लिपकार्ट अपने तीसरे डेटा सेंटर की स्थापना AdaniConneX के चेन्नई स्थित प्लांट में करेगी. अडाणीकॉनेक्स, एजकॉनेक्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. इस भागीदारी के तहत अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड मुंबई में अपने आगामी लॉजिस्टिक हब में 5.34 लाख स्क्वायर फीट का सेंटर बनाएगी, जिसे फ्लिपकार्ट को पश्चिमी भारत (West India) में ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किराए पर दिया जाएगा.

छोटे और मध्यम कारोबारियों को होगा फायदा

ये सेंटर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा और इसके 2022 की तीसरी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है. इस सेंटर में बिक्री के लिए उपलब्ध एक करोड़ यूनिट को रखने की क्षमता होगी. इस साझेदारी से ना सिर्फ फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन को को मजबूती मिलेगी, बल्कि छोटे और मझोले कारोबारियों को भी मदद मिलेगी. साथ ही करीब 2,500 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार और हजारों की संख्या में इनडायरेक्ट रूप से रोजगार उपलब्ध होगा.

आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप है ये डील!

इस सौदे पर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण अडानी (Karan Advani) ने कहा, ‘मैं भारत के दो सबसे तेजी से बढ़ते बिजनेस को सबसे महत्वपूर्ण और बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में मदद के लिए साथ आते देखकर बहुत खुश हूं. यह आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप है.’

‘अनूठे कॉम्बिनेशन के कारण हम साथ आए’

करण ने कहा, ‘लॉजिस्टिक्स और डेटा सेंटर कारोबार के लिए यह साझेदारी अनूठी है और इससे फ्लिपकार्ट की भौतिक तथा डिजिटल बुनियादी ढांचे संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.’ वहीं फ्लिपकार्ट समूह के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘पूरे भारत मे इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अडाणी समूह बेजोड़ है. लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, ग्रीन एनर्जी और डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर की क्षमताओं के अनूठे कॉम्बिनेशन के चलते हम साथ आए हैं.’

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page