पहले लूटा फिर अपहरण कर पीटा

पहले लूटा फिर अपहरण कर पीटा

हापुड़

उधार समान न देने पर कुछ आरोपितों ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट स्थित एक परचून की दुकान में घुसकर दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा। दुकान के गल्ले से पांच 5000 रुपये लूट लिए। आरोपित दुकानदार को कार में डालकर ले गए। जिसके बाद फिर उसे पीटा गया। बेहोशी की हालत में आरोपित उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पीड़ित का अस्पताल में उपचार चल रहा है

पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस में दी तहरीर में गांव शाहपुर जट्ट नीतू ने बताया कि उसके पति अरुण गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। शनिवार शाम गांव गांव का ही युवक दुकान पर सामान लेने पहुंचा।

उधार सामान न देने पर आरोपित ने पति से गाली गलौज की और वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचा। आरोपितों ने दुकान में घुसकर पीड़ित पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर आरोपितों ने पीड़िता के साथ भी मारपीट की और मोबाइल फोन तोड़ दिया।

कान के गल्ले से 5000 हजार रुपये लूटकर आरोपितों ने पति को कार में डाल लिया। पति का अपहरण कर आरोपित उसे सुनसान स्थान पर ले गए और दोबारा मारपीट की। पति के बेहोश होने पर आरोपित उसे मृत समझकर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

मामले की जानकारी पर पीड़िता घटनास्थल पर पहुंची और पति को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने बताया कि मामला मारपीट है। लूट व अपहरण का मामला नहीं है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version