fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNews

कुत्तों के आतंक से लोगों में खौफ, 24 घंटे में 8 बच्चों समेत 219 को बनाया शिकार

 कुत्तों के आतंक से लोगों में खौफ, 24 घंटे में 8 बच्चों समेत 219 को बनाया शिकार

गाजियाबाद

गाजियाबाद में 38 बच्चों समेत 219 लोगों को कुत्तों ने काट लिया। सभी घायल अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज का टीका लगवाने के लिए पहुंचे। 347 लोगों ने एआरवी की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है। घायलों में 28 महिलाएं और 24 बुजुर्ग भी शामिल थे।

जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि भूड़भारत नगर के नौ साल के पृथ्वी, गौशाला फाटक के 13 वर्ष के सुरेंद्र, विजय नगर के 10 वर्षीय अनिल, बहरामपुर के 14 वर्षीय रोहन, तिगरी की आठ वर्षीय वैष्णवी को रात में मेला देखकर लौटते समय कुत्तों ने काट लिया। वहीं, संजय नगर के संयुक्त अस्पताल में पांच साल की मोहिनी के घर से बाहर खेलते समय पालतू कुत्ते ने काट लिया।

कुत्ते को बचाने के चलते फिलसी बाइक

वहीं, दूसरी ओर एनएच-नौ पर मंगलवार शाम करीब छह बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे बाइक सवार दंपति और उनका पांच वर्षीय पुत्र घायल हो गए। बाइक के पीछे चल रहा टेंपो सड़क पर गिरे बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गया। टेंपो में 12 लोग सवार थे। अधिकांश सवारी को मामूली चोट लगीं। एक घायल को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।

बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी मुनेश गुरूग्राम की कंपनी में काम करते हैं। दीवाली पर वह परिवारक के साथ जहांगीराबाद गए थे। मंगलवार शाम मुनेश अपनी पत्नी पूनम और पांच वषी्रय बेटे यश के साथ बाइक पर गुरूग्राम जा रहे थे। एनएच-नौ पर लाल कुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पर हिंडन नदी पुल से पहले उनकी बाइक के आगे कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक कुत्ते से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी जिससे बाइक सवार तीनों चोटिल हो गए।

बाइक के पीछे चल रहा टेंपो सड़क पर गिरे घायलों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में चालक समेत 12 लोग सवार थे। टेंपो सवार श्याम सुंदर हादसे में चोटिल हो गए।

पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी नहीं

त्योहार के कारण चौकसी का दावा करने वाली पुलिस मंगलवार शाम को एनएच-नौ पर हुए सड़क हादसे की जानकारी घटना के कई घंटे बाद भी नहीं जुटा सकी। एसीपी यातायात रितेश त्रिपाठी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने भी हादसे से अनभिज्ञता जताई।

एसएचओ क्रासिंग रिपब्लिक एवं एसएचओ विजय नगर ने भी हादसे से अनभिज्ञता जताई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए हाइवे एंबुलेंस कर्मचारियों ने घटनास्थल एबीइएस कालेज के पास बताया है। हादसे में घायल हुए मुनेश और टेंपो सवार आबिद का कहना है कि हादसा हिंडन नदी पुल के पास हुआ।

 

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page