fbpx
ATMS College of Education
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

डीएम से उघमियों ने समस्याओं के समाधान की मांग की

डीएम से उघमियों ने समस्याओं के समाधान की मांग की

हापुड़। डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों को नियमानुसार निस्तारण हो, हुए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उद्यमियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाने को यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, जिसमें 883 लाइटें लगाने की बात हुई थी। अभी तक केवल 400 लाइटें ही लगाई गई है।

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पिलखुवा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 65 खंभों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।बैठक में उपमाह प्रबंधक सिविल UPSIDA ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 2500 मीटर सड़क निर्माण व मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपजिला अधिकारी शुभम द्वारा उन क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा l उद्यमियों ने मेरठ रोड स्थित उद्योगो अपनी अग्नि समन केंद्र के निर्माण की समस्या जिलाधिकारी के सामने रखी l बैठक में एमजी रोड हापुड़ की जर्जर विद्युत लाइन की मरम्मत हेतु कहा गया कि इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पिलखवा द्वारा अवगत कराया गया है की औद्योगिक क्षेत्र में 65 पोल के मरम्मत और रिपेयर का कार्य पूर्ण कर दिया गया है उद्यमियों ने टैक्स टाइल्स सेंटर पिलखुआ मे सीवर लाइन की व्यवस्था कराए जाने हेतु जिलाधिकारी से कहा बैठक में संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया की साफ सफाई का कार्य प्रगति पर है बैठक में डवारसी की रोड की मरम्मत कराए जाने के संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्य के लिए टेंडर कर दिया गया है उद्योगों के गलत विद्युत बिल सुधार हेतु जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड के तीनों फेस में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने हेतु बैठक में मांग रखी गई l इस पर जिलाधिकारी ने कार्य की अध्यतन प्रगति की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया बैठक के अंत में उद्यमियों द्वारा कहा गया कि जिला पंचायत द्वारा कचरा संग्रह नहीं किया जा रहा है सड़कों की स्थिति भी दयनीय हैं तथा उन्होंने चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी के समक्ष समस्या रखी इस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समय रहते निस्तारण किया जाए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l

बैठक में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायक ज्योत्सना बंधु, अग्नि समन अधिकारी, अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अभियंता विद्युत, उपा युक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह सहित सभी उद्यमी उपस्थित रहें l

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page