fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh

ईद की नमाज अदा करने का वक्त घोषित

ईद की नमाज अदा करने का वक्त घोषित
हापुड़,

हापुड़ की मस्जिदों में 29 जून-2023 को ईद की नमाज अदा करने का समय घोषित कर दिया गया है।
नमाज़ ईद-उल-अज़हा शहर हापुड़ 29 जून सवा सात बजे, ईदगाह जामा मस्जिद पौने सात बजे , मक्का मस्जिद बुलंदशहर रोड पौने आठ बजे , मस्जिद मदरसा सादात मरकज़ मस्जिद साढ़े छह बजे , मस्जिद मदरसा रहमानिया पुराना बाज़ार पौने सात बजे, मस्जिद मदरसा फैजुल कुरआन (गढ़ गेट) सात बजे , मस्जिद मुगीसा (ईदगाह रोड)साढ़े सात बजे नमाज अदा की जाएगी। ईंदगाह कमेटी व मुफ़्ती मकसूद आलम इमाम ईदगाह व उस्ताज़ जामिया अरबिया ख़ादिमुल इस्लाम ने नमाज अदा करने वालों से अपील की है कि सड़कों और रास्तों पर नमाज़ पढ़ने पर पाबन्दी है इसलिए कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए सड़कों और रास्तों पर नमाज़ ना पढ़ी जाए। हापुड़ शहर की अकसर बड़ी मस्जिदों में जहां जुमे की नमाज़ होती है, इस बार उन मस्जिदों में ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की जाएंगी। कुर्बानी सड़कों, आम रास्तों, व खुले में करने से परहेज़ करें और साफ-सफाई का पूरा-पूरा ख़याल रखें।

 

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page