fbpx
News

रास्तों में किए गए अतिक्रमण हटानें के नाम पर उत्पीड़न की कार्यवाही को लेकर भाकियू ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञॉपन

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

हापुड़ तहसील के गांव रामपुर में तहसीलकर्मियों द्वारा रास्तें में आ रहे पुरानें भवनों को अतिक्रमण में दर्शाका आरसी व जुर्माना लगानें से क्षुब्ध किसानों ने गुरुवार को भाकियू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया और डीएम को ज्ञॉपन सौंपा।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
ग्राम रामपुर के बीच से रास्ता में अतिक्रमण की शिकायत पर लेखपाल ने अतिक्रमण करनें की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेजी थी,जिसमें प्रशासन द्वारा आरसी व जुर्माना की कार्यवाही की गई थी।

प्रशासन की कार्यवाही से क्षुब्ध ग्रामीणों. ने गुरुवार को भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण व नगर अध्यक्ष राजबीर भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों व किसान युनियन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन किया ।

ग्रामीणों का कहना था कि लेखपाल ने
बिना जाँच किए ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट लगा दी और तहसीलदार ने ग्रामीणों पर दस -बारह लाख रूपये तक के जुर्माना लगा कर आर सी जारी कर दी ।

उन्होंने बताया कि ये मकान बहुत पुराने पुराने बने हुए हैं हमारे दादा लाई है । अगर कहीं ग़लत है तो पहले निसान लगाते उसके बाद कोई कार्रवाई होनी चाहिए थी। हमें अपनी बात रखने का मोका तो देना चाहिए था

भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व नगर अध्यक्ष राजबीर भाटी ने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने शिकायत की ग्रामवासियों ने रास्ते के किनारे अतिक्रमण कर रखा है। जिस पर प्रशासन ने एकतरफा कार्यवाही की।

उन्होंने कहा कि किसानों का किसी भी प्रकार से उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा। भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक इस लड़ाई में किसानो के साथ मज़बूती से रहेंगी।धरने के बाद डीएम मेधा रूपम को ज्ञापन दिया और पुनः निष्पक्ष जाँच,

ग्रामवासियों के विरुद्ध काटी गई आरसी से मुक्ति आदि की माँग की गई की। भाकियू की मांग पर डीएम ने जांच करवाकर न्याय का आश्वासन दिया।

इस मौकें पर भाकियू नेता पवन हूण, राजबीर भाटी, मोनिका तेवतिया राधेलाल तयागी ,बलेश प्रधान, राजेंद्र गुर्जर प्रधान,राकेश,सुबोध,आनन्द प्रकाश, परमानन्द, रवि भाटी, सियाननद त्यागी, महेंद्र त्यागी, नितेश कसाना , अमरेश तयागी ,अनिल त्यागी,प्रमोद कुमार,पवन कुमार,रणबीर सिंह, राहुल शर्मा,मधु, बबलू , रामपाल सिंह, दिनेश त्यागी, मंगू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page