BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली साथी मौके पर फायदा उठाकर हो गया फरार

मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली साथी मौके पर फायदा उठाकर हो गया फरार
गाजियाबाद
मसूरी पुलिस ने देर रात जेल चौकी से नाहल जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को पकड़ा है। आरोपित डासना के यासीन गढ़ी का रहने वाला गुफरान है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पर चोरी, लूट एवं डकैती के 15 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक देर रात चेकिंग के दौरान डासना जेल चौकी से नाहल जाने वाले रास्ते पर बम्बा नहर के पास एक्टिवा स्कूटी सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन स्कूटी सवार युवकों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका साथी मौके पर फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए युवक की पहचान गुफरान के रुप में हुई। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।