दुल्हन की तरह सजा गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड; अब ट्रांस हिंडन को मेहमानों का इंतजार
दुल्हन की तरह सजा गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड; अब ट्रांस हिंडन को मेहमानों का इंतजार
साहिबाबाद
जी-20 रूट पर काम पूरा हो चुका है. अब अधिकारियों को जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने आने वाले मेहमानों का इंतजार है. एलिवेटेड रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है. गुरुवार को इस रूट पर कहीं भी कोई काम नहीं दिखा.
हिंडन एयरपोर्ट से यूपी गेट तक जी-20 रूट पर पौधे लगाए गए हैं और गमले लगाए गए हैं. एलिवेटेड रोड पर लगी तिरंगी लाइटें लोगों को आकर्षित कर रही हैं. संभावना है कि रात में भी विदेशी मेहमानों की फ्लाइट आ सकती है। ऐसे में जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं.
पीडब्ल्यूडी का अधूरा सड़क निर्माण कार्य पूरा हो गया है। दिल्ली बॉर्डर से एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर तक पीडब्ल्यूडी के पास तीन लेन की सड़क है। विभाग ने केवल दो लेन का ही पुनर्निर्माण कराया है। डिवाइडरों पर रंग-रोगन तो कर दिया गया है, लेकिन पौधे दोबारा नहीं लगाए गए हैं।
टाइल्स लगाने का काम भी पूरा हो गया
सड़क किनारे कई जगहों पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा था. नगर निगम ने टाइल्स लगाने का काम पूरा कर लिया है। इस मार्ग के पास की नालियां साफ कर दी गई हैं। सड़क के किनारे लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. अधिकारी रात में भी रूट की निगरानी करेंगे।
फ्लाइट आने की किसी को कोई सूचना नहीं है
फ्लाइट के आने की सूचना पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को नहीं दी गई है। उन्हें सिर्फ समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था.
नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि नगर निगम का काम पूरा हो चुका है. अब सिर्फ मेहमानों का इंतजार है. नगर निगम के कर्मचारी पौधों को पानी देने, लाइटें तोड़ने, होर्डिंग हटाने आदि पर नजर रख रहे हैं। यदि कुछ गलत होता है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाएगा।