कोहरे के चलते हापुड़ स्टेशन पर घंटों देरी से आ रही है ट्रेनें,यात्री हुए परेशान
कोहरे के चलते हापुड़ स्टेशन पर घंटों देरी से आ रही है ट्रेनें,यात्री हुए परेशान
हापुड़ा
हापुड़ा घना कोहरा होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाने के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया और ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची। अवध असम, इंटरसिटी, आला हजरत एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर ही समय बिताना पड़ा।
कोहरे अधिक होने के कारण चंद कदमों की दूरी का भी दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गए। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे, बरेली से चलकर भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके अलावा मेरठ से खुर्जा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आधा घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटे, पुरानी दिल्ली से चलकर टनकपुर को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटे, जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस आधा घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। ऐसे में यात्रियों को सर्द हवाओं के बीच प्लेटफार्म पर ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि अधिक कोहरा होने के कारण ट्रेनों का संचालन धीमी गति से कराया गया था, जिस कारण कुछ ट्रेनें पीछे से देरी से चल रही थी। संवाद