Dr. Lal Path Labs फ्री हेल्थ कैंप का लाभ ले रहे हैं लोग,दस रूपयें के रजिस्ट्रेशन में 2 अगस्त तक मिल रही है जांच में भारी छुट
हापुड़। हापुड़ के नगर पालिका गेट के सामनें स्थित Dr Lal PathLabs में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चल रहे
मेगा हेल्थ कैंप में लोग जमकर लाभ उठा रहे हैं। दस रूपयें के रजिस्ट्रेशन में जांच में भारी छुट में मिल रही है।
हापुड़ में Dr Lal PathLabs फ्री हेल्थ कैंप में शुगर, हीमोग्लोबिन, कैल्सट्रॉल और कैल्शियम की निशुल्क जांच की जा रही है । इसके लिए मात्र 10 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिए जा रहे है । 29 जुलाई से 2 अगस्त तक यह मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया है , जहां लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा रहे है।।
हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नगर पालिका परिषद के सामने Dr Lal Path Labs में आयोजित होने वाले इस मेगा हेल्थ कैंप में फ्री जांच के साथ-साथ कुछ टेस्ट डिस्काउंट के साथ किए जाएंगे जहां यूरिक एसिड ₹110 की जगह ₹20 में, टीएसएच 180 की जगह ₹60 में, HbA1C 400 की जगह ₹199 में और विटामिन डी की जांच 1100 की जगह ₹699 में कराई जा सकेगी। इसके साथ ही आप हेल्थ पैकेज पर भी 20% से 30% की छूट का फायदा उठा सकते हैं. यह छूट सिर्फ पांच दिन के लिए ही होगी. यदि आप गढ़ रोड पर नहीं पहुंच सकते तो हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में जाकर भी जांच करा सकते हैं. इसके लिए आप अभी कॉल कर सकते हैं: 9458757038, 9045959419.
पता:
- आईडीबीआई के पास, नगर पालिका हापुड़ के सामने, दिल्ली-गढ़ रोड, हापुड़
- B-209, आवास विकास कॉलोनी, डॉ अनुज मुदगल के क्लिनिक के पास, हापुड़
11 Comments