News
DPS प्ले स्कूल में मनाया गया विंटर कार्निवाल
हापुड़(अमित मुन्ना)।
नववर्ष से पूर्व नगर के D.P.S प्ले स्कूल में विंटर कार्नीवाल का आयोजन किया गया।
आयोजन में बच्चों ने विंटर्स में पहनने वाले कपड़े, विंटर्स में खाने वाली चीज़ों के बारे में सबको जानकारी दी।
साथ ही बच्चों ने जिसमे आरव सोलंकी, तन्मय सोलंकी और बाकी सभी बच्चो के साथ मूंगफली, गजक और रेवड़ी शेयर करकर विंटर डे सेलिब्रेट किया ।
स्कूल की प्रिसिंपल पूजा अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर D.P.S प्ले स्कूल बहुत तरीके की एक्टिविटी कराते हैं इसके लिए अभिभावकों का धन्यवाद दिया।
5 Comments