डबल इंजन की सरकार डाक्टर अम्बेडकर के सपनों को कर रही है साकार,सपा सरकार में दलितों की छात्रवृत्ति रोकी थी – योगी आदित्यनाथ
डबल इंजन की सरकार डाक्टर अम्बेडकर के सपनों को कर रही है साकार,सपा सरकार में दलितों की छात्रवृत्ति रोकी थी – योगी आदित्यनाथ
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार व यूपी सरकार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करते हुए अनुसूचित जाति के लोगों के लिए धरा
तल में योजनाएं लागू की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यहां आनंद विहार स्थित मैदान में भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान 335 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण की रचना कर
दुनिया में जो अंधकार था,उसको समाप्त किया। धर्म,अर्थ,काम ,मोक्ष व्यास में है । महाभारत काव्य रचियता है, रविदास ने भक्ति का संदेश दिया। संविधान बाबा अम्बेडकर दिए,142 करोड़ लोगों को एकता के रुप में जोड़ रहा है।सही मायने डाक्टर साहब का सम्मान पीएम मोदी ने दिया। डाक्टर अम्बेडकर की विरासत को सजाया, इंग्लैंड में बंगला खरीदा, छात्रावास,स्मारक बनाया,
दिल्ली में भीमराव अम्बेडकर बनाया।
उन्होंने कहा कि यूपी लखनऊ में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ट्रस्ट की स्थापना कर रही है। दलित छात्रों की पढ़ाई के लिए बना रहे हैं।