BreakingHapurNewsUttar Pradesh
ई-सेवा केन्द्र का जनपद न्यायाधीश ने किया शुभारम्भ
ई-सेवा केन्द्र का जनपद न्यायाधीश ने किया शुभारम्भ
हापुड़
ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत वादकारियों एवं अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु जनपद न्यायालय हापुड़ के मुख्य परिसर में ई-सेवा केन्द्र का शुभारम्भ रविन्द्र कुमार-प्रथम जनपद न्यायाधीश, हापुड़ एवं अमित पाल सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय हापुड़ द्वारा फीता काटकर किया गया।
डॉ० रीमा बंसल अपर जिला जज/नोडल अधिकारी (कम्प्यूटर्स), जनपद न्यायालय हापुड़ द्वारा बताया गया कि ई-सेवा केन्द्र पर वादकारियों, अधिवक्ताओं एवं जरुरतमंदों को विभन्न प्रकार की सेवाएं जैसे मामले की स्थिती, सुनवाई की आगामी तारीख, न्यायाधीशों के अवकाश पर होने के बारे में, विशेष न्यायालयों के स्थान के बारे में, वर्चुअल कोर्ट में ट्रैफिक चालान के निपटारे एवं अन्य ई-कोर्ट परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल रुप से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी व सहायता प्रदान की जायेगी।
उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश, हापुड़ के साथ विपिन कुमार, अपर जिला जज हापुड़, कमलेश कुमार, अपर जिला जज हापुड़, उमाकान्त जिंदल, अपर जिला जज हापुड़, मृदुल दुबे, अपर जिला जज हापुड़, श्रीमति राखी चौहान, अपर जिला जज हापुड़, श्रीमति छाया शर्मा, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, श्रीमति रचना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़, विकास कुमार सिंह, सिविल जज सी०डी० द्वितीय, श्रीमति प्रीति मोगा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़, सुश्री बिंदिया भटनागर, सिविल जज जू०़डी० द्वितीय, श्रीमति तनवी सिंह, अपर सिविल जज जू०़डी० तृतीय, अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं ई-सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी केशव चौहान व राहुल शर्मा उपस्थित रहे। केन्द्रीय नजारत के कर्मचारीगण तथा बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष रामनिवास सिंह एवं सचिव विकास कुमार त्यागी, अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे