fbpx
News

कोरोना संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं, किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए – अनुज सिंह

हापुड़(अमित मुन्ना)।

विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जुलाई माह में शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु समीक्षा कर रहे थे।
.. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समय से बेहतर कदम उठाएं। उन्होने कहा कि सभी अपने-अपने स्तर से अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी बैठक कर लें।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि जनपद में कहीं पर भी जल भराव की स्थिति न होने पाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
उन्होने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई जाए तथा सभी पात्रों को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं, इसलिए किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
उन्होने कहा कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत होने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेगूं, कालाजार, दिमागी बुखार आदि की प्रभावी रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से संचारी रोगों एवं कोरोना से बचाव के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाए। उन्होने कहा कि संचारी रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण की व्यवस्था कर ली जाए तथा सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 केंद्रों को रिनोवेट कराए जाने के संबंध में आगामी 25 जून 2021 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाए। वहां पर पौधे भी रोपित किए जाएं और हर्बल पार्क बनाएं साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किए जाएं। डॉक्टर समय से उपलब्ध हो।
सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बड़ा सा बोर्ड लगाकर उस पर डॉक्टर की फोटो व मोबाइल नंबर भी अंकित कराएं।

उन्होने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पशुपालकों को पशुओं के स्थलों को साफ रखने के लिए जागरूक करें। कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासीय स्थानों के आस-पास छछूंदर एवं चूहे को नियंत्रित करने के प्रभावी कदम उठाए जाएं। और ग्रामीणों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन के अभियान में कोई ढिलाई न बरती जाए। इसे युद्ध स्तर पर निरन्तर संचालित रखा जाए। उन्होने कहा कि अभिभावकों के मोबाईल नम्बर पर संचारी रोग एवं कोरोना से संबंधित बचाव उपाय के संदेश भेजे जाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि तालाबों में नाले एवं नालियों का गन्दा पानी न जाने पाए।
इसके लिए मुख्यचिकित्साधिकारी व सभी अधिकारीगण पहले से ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें। बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्तअधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला उद्यान अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार यूनिसेफ के प्रतिनिधि, वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Show More

2 Comments

  1. Total fake hapur ke prabha vihar ka haal dekho jalbharav se log kitne pareshan hai

  2. Pingback: stapelstein

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page