जनपद में डेंगू का कहर, संख्या पहुंची 120
जनपद में डेंगू का कहर, संख्या पहुंची 120
हापुड़। जनपद में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को तीन नए डेंगू के संक्रमित मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 120 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू से रोकथाम के 145 घरों का सर्वे किया है। 58 स्थानों पर मिले लार्वा को तुरंत नष्ट किया गया। गुरुवार को 71 संदिग्ध, मरीजों को डेंगू जांच की गई। इनमें 58 नए डेंगू के संक्रमित मरीज मिलें
हैं। डेंगू के मरीज दस्तोई, बक्सर, चंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में मिलें हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई है। डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
इ सीएमओ ने डॉ. सुनील त्यागी का कहना है कि जहां डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं वहां स्वास्थ्य टीमें घर घर में लावा तलाशकर नष्ट कर रही हैं। डेंगू के जिले में मिले सभी मरीज स्वस्थ है।