अधिकारियों को झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अधिकारियों को झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हापुड़,
अपने प्लाट पर निर्माण करा रही एक महिला के खिलाफ झूठी सूचना अधिकारियों को दिए जाने पर पीड़ित महिला ने मेरठ मण्डलायुक्त से शिकायत की है। महिला ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अनीसा पत्नी भूरे निवासी ग्राम वेट ने शिकायत में कहा है कि उसने एक प्लाट गांव की आबादी में खरीदा था।
बैनामा लिखाते वक्त गलती से गलत नम्बर पड़ गया था। जिसे प्रार्थनी ने सही करा लिया था । वह इस पर
अपना निर्माण कार्य कर रही है। उसके गांव के विरोधी ने कल 13 जून को अधिकारियों को व 112 नंबर पुलिस को सूचना दी कि वह गांव की सरकारी भूमि पर निर्माण कर रही है और गांव में गोली चल गयी है। जोकि सरासर झूठी बात है । मौके पर तहसीलदार गढ़ ने पहुंचक जांच की थी और ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। पीड़िता ने झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
5 Comments