स्कूलों के स्टूडेंट्स का भोजन एनजीओ से बनवानें की मांग, प्रधानाचार्य परिषद ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन,किया स्वागत

स्कूलों के स्टूडेंट्स का भोजन एनजीओ से बनवानें की मांग, प्रधानाचार्य परिषद ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन,किया स्वागत

हापुड़

हापुड़। जनपद में सरकारी स्कूलों व कालेजों में सिरदर्द बनें एमडीएम को लेकर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने सीडीओ से मिलकर एनजीओ से बनवानें की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा और हापुड़ में आनें पर उनका बुके देकर स्वागत किया।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों जिला महामंत्री डॉ मनोज कुमार, प्रमोद शर्मा, अजय आत्रेय , समरजीत सिंह, सुशांत शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार का बुके देकर स्वागत किया तथा साथ ही साथ उन्हे प्रमुख समस्या एमडीएम को किसी एनजीओ से बनवाने की रखी गई।जिसके लिए सीडीओ ने उन्हें सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया।

Exit mobile version