साइबर ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर 85 हज़ार रुपए उड़ाए
साइबर ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर 85 हज़ार रुपए उड़ाए
हापुड़
हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एटीएम से रूपयें निकालें गए एक व्यक्ति से साइबर ठग ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर खातें से 85 हजार रुपये खाते से उड़ाए दिए।
गढ़ के उपाध्याय नगर में जैन गली निवासी जलालुद्दीन ने बताया कि वह चौपला पर स्थित स्टेट बैंक शाखा के एटीएम बूथ से 20 हजार रुपये निकालने के लिए गया। था। एटीएम से नकदी निकलने में दिक्कत हुई तो, पास खड़े व्यक्ति ने मदद की बात कही। उसकी बातों में आकर जलालुद्दीन ने कार्ड थमा दिया और पैसे निकालने के लिए कहा। नकदी न निकलने पर आरोपी वहां से चला गया। पीड़ित ने बताया कि थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर 85 हजार रुपये निकलने का संदेश प्राप्त हुआ। वापस एटीएम बूथ पर गया तो वहां पर व्यक्ति नहीं मिला।
वहीं पीड़ित ने बताया कि शातिर ठग कार्ड भी बदल कर ले गया है। दो बार में खाते से कुल 85 हजार रुपये की रकम निकाली गई है।
इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर तलाश जारी है