सरकारी नौकरी के नाम पर दंपत्ति ने आठ लाख रुपए ठगें,दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
सरकारी नौकरी के नाम पर दंपत्ति ने आठ लाख रुपए ठगें,दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी युवक से सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर एक दंपत्ति ने युवक से आठ लाख रुपए की ठगी कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। पुलिस ने मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ निवासी अधिवक्ता मौहम्मद युसुफ अली ने बताया कि उनके भांजे हसमत व इमरान डीईआईसी मैनेजर है। उनके भांजों की मुलाकात बरेली निवासी डा. अरुण कुमार से मेरठ में हुई।
आरोपी अरूण, कुमार ने कहा कि वह सीएमओ दफतर मेरठ में मैनेजर है और सीएमओ व अन्य अधिकारियों से उसकी अच्छी जानकारी हैं। वह पीड़ितों की सरकारी नौकरी 5-5 लाख रुपये में प्रत्येक व्यक्ति की नौकरी लगवा देगा। वह इस कार्य को कराने के सुविधा शुल्क के रूप में 10 लाख रुपये लेगा और दो लाख रुपये नौकरी लगने के बाद लेगा।
उन्होंने बताया कि दंपत्ति के झांसे में आकर 8 लाख रुपये दे दिये ,जिसके बदलें उन्होंने एक फर्जी ज्वाइनिंग लैटर दे दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी