दहेज में 10 लाख रुपए की मांग पूरी ना करनें पर सिपाही की पत्नी ने लगाया रेप के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज
दहेज में 10 लाख रुपए की मांग पूरी ना करनें पर सिपाही की पत्नी ने लगाया रेप के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने सिपाही पति सहित ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर पर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2022 को जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोपी पति यूपी पुलिस में सिपाही और इस समय जिला लखीमपुर खीरी में तैनात है। शादी में 25 लाख रुपये परिजनों द्वारा खर्च किए गए थे। लेकिन दान-दहेज से पति, ससुर व अन्य ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। उससे 10 लाख रुपये की ओर मांग की गई। विरोध करने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि 6 फरवरी 2023 को ससुराल में मौजूद थी। तभी ससुराल पक्ष के एक व्यक्ति ने कमरे में घुसकर रेप का प्रयास किया। इस बात की शिकायत पति से की तो उसके साथ अभद्रता की गई। सात फरवरी 2023 को ससुरालियों ने उसकी पिटाई कर घर से बाहर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।