जिलाधिकारी से समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति मांगी

जिलाधिकारी से समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति मांगी

हापुड़। दो अप्रैल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र सौंपकर 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति दिये जाने की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष विकास दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली रोड स्तिथ आनंद विहार ग्राउंड में अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे है। वहीं 2 अप्रैल 2018 भारत बंद आन्दोलन में अनुसूचित जाति के बेगुनाह लोगों पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमों की पीड़ा समाप्ती के लिए समिति का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देने का कार्य करेगा। जिसके लिए जिलाधिकारी सीमित के प्रतिनिधि मंडल को मिलने की अनुमति प्रदान करें, ताकि अनुसूचित जाति के लोगों की पीड़ा समाप्त हो सकें।
इस दौरान लोकेश अकेला, अनुराग कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Exit mobile version