ATMS कॉलेज में आओ जाने संवैधानिक अधिकार विषय पर आयोजित हुई गोष्ठी
ATMS कॉलेज में आओ जाने संवैधानिक अधिकार विषय पर आयोजित हुई गोष्ठी
हापुड़।
आओ जाने संवैधानिक अधिकार
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आओ जाने संवैधानिक अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा हुई अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने ध्वजारोहण करके स्टाफ और छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी का महत्व बताया और सबको बधाई दी। कार्यकारी निदेशक डॉक्टर राकेश अग्रवाल बीएड के प्राचार्य डॉक्टर सत्यवीर सिंह पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा और फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने 26 जनवरी को भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर स्वीटी रोहित सौरभ आसिफ सोहनवीर पारुल रोहन अरविंद राहुल संदीप और अनंत पाराशर ने संविधान द्वारा प्रदत्त 6 अधिकारों पर एक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ को जागरूक बनाया। शिक्षकों ने कहा की बलिदानों से प्राप्त स्वतंत्रता और गणतंत्र की हमें रक्षा करनी है। संविधान ने हमें समानता, स्वतंत्रता ,शिक्षा,कानूनी सुरक्षा,धर्म निरपेक्षता और शोषण के विरुद्ध सुरक्षा का अधिकार दिया है। गणतंत्र दिवस में मजबूत बनाता है।