प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों में हुआ टकराव, पांच घायल

प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों में हुआ टकराव, पांच घायल

हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने से पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेते हुए स्कॉर्पियो कब्जे में ली। सिंभावली क्षेत्र के गांव सैना में चुनावी गुटबाजी और मुकदमा दर्ज होने की रंजिश में मंगलवार को प्रधान और पूर्व प्रधान गुट के लोगों में लाठी डंडे एवं धारदार हथियारों से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस घटना को लेकर अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो कब्जे में ले ली है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कासिद द्वारा सोमवार को गांव के ही रहीस, उसके बेटे जैद, आरिफ, तालिब के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी रंजिश में दोनों पक्षों में संघर्ष होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। हसमत के घर के पास तिराहे पर झगड़ा होने के दौरान प्रधान शाह कमाल के घर की तरफ से कुछ लोग लाठी डंडे लेकर आ रहे थे, जिन्होंने वहां खड़ी स्कॉर्पियो में भी तोडफ़ोड़ कर दी थी। इस झगड़े में आरिफ, अजमत, फरहत, इब्ने हसन, दोस्त मोहम्मद घायल हो गए, जिन्हें सिखैड़ा सीएचसी में भिजवाया गया। इस घटना को लेकर आरिफ, अजमत, फरहत, इब्ने हसन, दौस्त मोहम्मद, रहीस, जैद, तालिब और दूसरे पक्ष के अनवर, जान मोहम्मद, इमरान, नसीम, शहजाद, शहजाद खां, वारिस, दानिश, मोहसिन, कमाल उर्फ कमालू निवासी सैना, तौसीफ निवासी सैफी कालोनी सिंभावली समेत कई अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।

Exit mobile version