मंडलीय खेल प्रतियोगिता में हापुड़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने मारी बाजी, बच्चों को किया पुरस्कृत
मंडलीय खेल प्रतियोगिता में हापुड़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने मारी बाजी, बच्चों को किया पुरस्कृत
हापुड़।
दो दिवसीय 37वीं मंडलीय खेल प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में ऑल ओवर चैम्पियन में जनपद हापुड़ दूसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में हापुड़ की राशि चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ बुलंदशहर कुलदीप मीणा, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मेरठ दिनेश कुमार यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० लक्ष्मीकांत पांडेय ने किया व समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमकार शुक्ल, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मेरठ दिनेश कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर डा० लक्ष्मीकांत पांडेय व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रीतू तोमर ने विजेताओं को सम्मानित किया।
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रीतू तोमर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व ईमानदारी से खेलें तथा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंने का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने बताया की मंडलीय खेल प्रतियोगिता के सभी जनपदों के प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलो में लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देशराज वत्स, योगेश गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, रचना सिंह, सर्वेश कुमार, मनोज गुप्ता एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जयश्री, लक्ष्मी, सरिता, सतेंद्र कुमार व खेल शिक्षक अंशु, मीनाक्षी, प्रीति, श्रष्ठी, लक्ष्मी, अनीता, ममता, संजय, अजय, परवीन केसरी, प्रियंका, नीलम, योगेन्द्र एवं खेल अनुदेशक ललित, सुभोध, विनोद, राजबहादुर, मुर्शीद आदि लोगो ने बधाई दी।
मण्डल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ द्वितीय स्थान पर रहा।
एथलेटिक्स परिणाम-
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग के
1. 50 मीटर दौड़- प्रथम स्थान- राशि
2. 100 मीटर दौड़- प्रथम स्थान- राशि
3. 200 मीटर दौड़- द्वितीय स्थान- राजिया
4. 400 मीटर दौड़ – द्वितीय स्थान- तनु
5. लम्बी कूद- प्रथम स्थान- राजिया
6. कबड्डी- द्वितीय स्थान- जनपद हापुड़
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के परिणाम
1. 200 मीटर दौड़ – तृतीय स्थान- अब्दुल मुतालिब
2. लम्बी कूद- तृतीय स्थान- दीपक
3. कबड्डी- द्वितीय स्थान- जनपद हापुड़
उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग के परिणाम
1. गोला फ़ेक- तृतीय स्थान- लक्ष्मी
उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के परिणाम
1. 80 मीटर बाधा दौड़- तृतीय स्थान- सालिम
2. 200 मीटर दौड़- तृतीय स्थान- अभि शर्मा
3. 400 मीटर दौड़- तृतीय स्थान- निखिल
खेलों के बालिका वर्ग के परिणाम-
- जूडो-
25 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- शगुन
30 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- फातमा
35 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- संध्या
40 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- कणिका
45 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- साहिश्ता - टेबल-टेनिस-
एकल- प्रथम स्थान- जनपद हापुड़
डबल- प्रथम स्थान- जनपद हापुड़ - योगा- तृतीय स्थान- जनपद हापुड़
- व्यायाम पी०टी०- तृतीय स्थान- जनपद हापुड़
खेलों के बालक वर्ग के परिणाम-
1. टेबल-टेनिस-
एकल- प्रथम स्थान- जनपद हापुड़
डबल- प्रथम स्थान- जनपद हापुड़
1. जूडो-
25 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- ऋषभ
30 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- लवीश
35 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- समीर
40 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- रितिक
45 कि०ग्रा०- प्रथम स्थान- रुद्र प्रताप मावी
45+ कि०ग्रा०- द्वितीय स्थान- सावेज़