सर्दी के मौसम में गर्म स्वेटर व पेटीज पाकर प्रसन्न हुए बच्चें, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें – डॉ. सुचि तनेजा दुआ
सर्दी के मौसम में गर्म स्वेटर व पेटीज पाकर प्रसन्न हुए बच्चें, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें – डॉ. सुचि तनेजा दुआ
हापुड़
हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में गुरुवार को समाजसेवी व महिला चिकित्सक से सर्दी को मौसम से गर्म स्वेटर व पेटीज पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
महिला चिकित्सक डा.सुचि तनेजा दुआ ने कहा कि अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।
उन्होंने ने बच्चोें का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आपके मन में जो भी सवाल आते है उनका समाधान अपने शिक्षकों से अवश्य करें। हमेशा अपने आप को अपग्रेड करते रहें गलतियों से न डरे उनसे सुधार कर सफलता अर्पित करें। सर्दी के मौसम में गर्म स्वेटर पाकर बच्चे प्रसन्न हो गए।
इस मौके पर मीनू तनेजा ,पंकज दुआ,सुनीता दुआ, प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल,नीतू नारंग, लक्ष्मी शर्मा,सरला आदि मौजूद थे।