बीज व खाद कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज
बीज व खाद कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ठगों ने
एक बीज व खाद कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के गांव अच्छेजा निवासी कपिल कुमार त्यागी नोएडा की एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करते है।
थानें में दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 की सुबह में उसके घर पर दो व्यक्ति
उपदेश कुमार व अंकित ने आकर अपने आपको लखनऊ की एक बीज व खाद कंपनी का मैनेजमेंट अधिकारी बताते हुए बीज, फर्टिलाइजर व खाद आदि की सप्लाई के लिए तहसील लेवल पर फ्रेन्चाइजी देने के नाम पर 1.20 लाख में एक बैंक के खाते में डलवा ली। आरोपी व्हाटसएप पर बातचीत करते रहे। इसके बाद आरोपी घर आए और उसे कंपनी का अधिकृत पत्र व इकरारनामा की पीडीएफ फाइल उसके व्हाट्सएप पर भेजने और उसकी दुकान में पेंट कराने को कहकर चले गये। बाद में लैटर ना आनें पर ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थानें में तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी