fbpx
News

यूपी के राजस्व मंत्री व सीएमओ ने किया चिकि त्सा सेवा शिविर का शुभारंभ

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उ.प्र. के राजस्व राज्य मंत्री विजय कश्यप ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों ने अनेक योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए हैं। जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा हैं।
मंत्री यहां रोटरी क्लब हापुर एवं आरोग्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम असौड़ा के तिरंगा चौक पर एक चिकित्सा सेवा शिविर के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, आरोग्य अस्पताल के चेयरमैन डॉ पराग शर्मा, डॉक्टर पूनम मणि, डॉ आनंद आदि ने सैकड़ों लोगों की शुगर डायबिटीज शुगर विभिन्न रोगों की जांच की गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विवेक शर्मा सचिव सचिन चौधरी शिविर के संयोजक प्रदीप त्यागी ,समाजसेवी राकेश त्यागी एवं अंबुज त्यागी रहे डॉ पराग शर्मा ने भविष्य में भी चिकित्सा शिविर आयोजित करने की बात कही ।
इस अवसर पर डॉ विपिन गुप्ता, रामकिशन अग्रवाल कली वाले ,डॉक्टर सुधीर त्यागी ,प्रदीप त्यागी ,गजेंद्र त्यागी, इकबाल अली, शादी राम त्यागी ,सतीश त्यागी ,विनोद त्यागी, सुनील त्यागी आदि ने सहयोग किया।
उधर उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश के समस्त तालाब का जीर्णोद्धार कर गिरते भूजल को रोकने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है और सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।
उन्होंने त्रिस्तरीय चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के 4 साल बेमिसाल में समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम किया गया है सभी किसान व्यापारी मजदूर कोराना काल से प्रभावित हुए हैं, परंतु सरकार सरकार की नीतियों से नीतीश सभी वर्ग को लाभ देने का काम योगी सरकार ने किया है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सफाई सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि युवा मोर्चा के प्रदेश राहुल त्यागी मंडल महामंत्री श्याम मंदिर त्यागी पुनीत गोयल मोहन सिंह मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक दुष्यंत त्यागी अनिल त्यागी सतीश त्यागी डॉक्टर सुधीर त्यागी गजेंद्र त्यागी प्रदीप त्यागी आदि ने जोरदार स्वागत किया।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page