सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र की दशा देखकर जताई कड़ी नाराजगी अधिकारियों से मांगा स्पष्टïीकरण
सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र की दशा देखकर जताई कड़ी नाराजगी अधिकारियों से मांगा स्पष्टïीकरण
हापुड़।
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी गांव अनवरपुर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र
का औचक निरीक्षण किया। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र की हालत देखकर कड़ी
नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित तीन अधिकारियों से
स्पष्टïीकरण मांगा है। साथ ही जिले के सभी बीडीओ से प्रतिदिन दो से तीन
स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस हापुड़
ब्लाक के गांव अनवरपुर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण
करने पहुंचे। निरीक्षण में आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री
कविता तोमर उपस्थित सहायिका किरण शर्मा अनुपस्थित मिली। केन्द्र पर तीन
वर्ष के 105 बट्टचे व च वर्ष तक के 50 बट्टचे व गर्भवती महिलाएं 27 व
धात्री 25 महिलाएं पंजीकृत है। केन्द्र पर छह बट्टचे अनुपस्थित मिले।
उनके द्वारा बट्टचों की शैक्षिक गुणवत्ता भी परखी। तो बट्टचों द्वारा कोई
सही उत्तर नहीं दिया गया।
सीडीओ द्वारा निरीक्षण में रजिस्टरों का अवलोकन किया]आंगनबाड़ी
केन्द्र पर बट्टचों के वजन तोलने वाली मशीन नहीं मिली]बट्टचों की लंबाई
नापने की मशीन टूटी मिली। जिस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने अपने दायित्वों के प्रति
लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर]बाल परियोजना अधिकारी व जिला कार्यक्रम
अधिकारी से स्पष्टïीकरण मांगने के साथ&साथ स्पष्टïीकरण प्राप्त कर अपनी
संस्तुति सहित तीन दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रतिदिन दो से तीन स्कूलों
व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।