हापुड़। इंटर के आए रिज्लट में व्यापारी की पुत्री तान्या अग्रवाल ने इंटर में 97.4% अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। वह C A बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
जानकारी के अनुसार बुर्ज मोहल्ला में निवासी व बर्तन व्यापारी योगेंद्र अग्रवाल उर्फ मोनू की बेटी तानिया अग्रवाल दीवान में इंटर की छात्रा है। सीबीएसई के घैषित रिजल्ट में 97.4% हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। वह C A बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
परिचितों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।