बाजार में खरीदारी करते समय सतर्कता जरूरी
बाजार में खरीदारी करते समय सतर्कता जरूरी
हापुड़,
कुचेसर चौपला स्थित बाबा गंगादास भवन पर नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो शाखा गाजियाबाद के तत्वाधान में एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सहभागी बनाया गया।
मुख्य वक्ता भारतीय मानक ब्यूरो के अभियंता अनुभव वर्मा ने उपस्थित उपभोक्ताओं को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संचालित नीतियों एवं कार्य प्रणालियों की जानकारी देते हुए कहा कि बाजार में खरीदारी करते समय सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बीआईएस केयर ऐप के विषय में भी विस्तृत जानकारी देते हुए सभी के स्मार्टफोन में यह ऐप डाउनलोड कराया तथा किसी भी आईएसआई मार्क वस्तु, सोने की हॉलमार्क ज्वैलरी एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर आर मार्क की गुणवत्ता जांचने तथा मानकों का पालन न करने वाले दुकानदारों की शिकायत ऐप के माध्यम से करने की जानकारी दी।
नवदीप सामाजिक विकास संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने सोने की ज्वैलरी खरीदते समय केवल एचयूआईडी ज्वैलरी ही खरीदने तथा उसके गुणवत्ता जांचने की जानकारी दी। राष्ट्रीय महासचिव फुरकान सुल्तानी ने दी गई सभी जानकारियों को उपयोगी बताते हुए समाज में जागरूकता लाने की अपील की। इस मौके पर कुलदीप गर्ग, राखी रानी, जोगेंद्र सिंह, रोहित प्रभाकर, बलजीत सिंह, शैंकी कश्यप, टीकाराम, उपेंद्र सिंह, विकास गहलोत, लतेश, सपना, साक्षी, प्रेमलता, पिंकी, रीना, काजल सैनी आदि उपस्थित रहे।
5 Comments