सावधान : हापुड़ में बिक रहा है ब्रांडेड कम्पनी के सौन्दर्य उत्पादों का नकली सामान,बालीजी कार्नर सहित दो दुकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली माल बरामद, एफआईआर दर्ज
सावधान : हापुड़ में बिक रहा है ब्रांडेड कम्पनी के सौन्दर्य उत्पादों का नकली सामान,बालीजी कार्नर सहित दो दुकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली माल बरामद, एफआईआर दर्ज
हापुड़
जनपद के हापुड़ थाना क्षेत्र में सौन्दर्य के नाम पर ब्रांडेड कम्पनी का सामान बेचनें वालें दो दुकानदारों के यहां कम्पनी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सौन्दर्य उत्पादों
का नकली माल बरामद कर एफआईआर दर्ज की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में ब्रांडेड कम्पनी के नकली सामान बड़े पैमाने पर बिकने की सूचना पर हापुड़ पुलिस अर्लट हो गई। इसी दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के भी नकली सामान बेचने की सूचना पर कम्पनी के अधिकारियों ने हापुड़ पुलिस से सम्पर्क किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अधिकारी लवकुश चन्द्र गुप्ता ने थाने में तहरीर दी थी कि कुछ दुकानदार उनकी कम्पनी के नकली सामान बेच रहे हैं,जिस कारण कम्पनी की निशानदेही पर हापुड़ की मेरठ गेट चौकी के निकट त्रिवेणी गंज निवासी राजीव कुमार की कास्मेटिक की दुकान पर व स्वर्गाश्रम रोड बालीजी कार्नर
कंपनी का नकली सौंदर्य का सामान बरामद किया।
उन्होंने बताया कि कम्पनी की तहरीर पर त्रिवेणी गंज निवासी राजीव कुमार व इंद्रलोक कालोनी निवासी मोहित बंसल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है