संदिग्ध अवस्था में बैठे प्रेमी युगल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
सिम्भावली। कस्बा स्थित एक स्थान पर संदिग्ध अवस्था में बैठे प्रेमी युगल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामला दो वर्गों से जुड़ा ‘होने के कारण पुलिस सतर्क हो गई है।
सिम्भावली में संदिग्ध अवस्था में बैठे एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार युवक एवं युवती दोनों अलग अलग वर्ग से है तथा वह बाबूगढ़ से यहां सिम्भावली में एक ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे थे। इस बीच कुछ. युवकों को शक हो गया।
पूछताछ करने पर दोनों अलग अलग वर्गों के निकले। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर शीलेश कुमार का कहना है कि इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
13 Comments